TRE 2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक, आज जारी होगा अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड
Corrections in TRE2.0 admit cards have been allowed till 6th Dec.
Candidates should note that there will be more stringent biometric checking before entry which will take more time. So they are advised to reach their centres well in advance & carry one extra copy of admit card.
— Atul Prasad (@atulpmail) December 4, 2023
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में गलत फोटो को सुधार कर सही फोटो दोबारा अपलोड करने के लिए आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. आज और कल अर्थात 5 और 6 दिसंबर को आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभी प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाना होगा और निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर अंग्रेजी और हिंदी में करना होगा।
TRE2.0 एडमिट कार्ड में सुधार की अनुमति 6 दिसंबर तक दी गई है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश से पहले अधिक कड़ी बायोमेट्रिक जांच होगी, जिसमें अधिक समय लगेगा. इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने केंद्रों पर पहले से पहुंचे और प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति ले जाएं”- अतुल प्रसाद, चेयरमैन, बीपीएससी
इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि आज 5 दिसंबर को सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है. इसके साथ ही आयोग ने कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय का चयन किया है. वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र में किसी दो विषय का चयन करने में यदि त्रुटि किए हैं, तो उन्हें त्रुटि के निराकरण के लिए भी अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
आयोग ने बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण में बैठने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और एक घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा. परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद उसे किए गए ओएमआर आंसर शीट को सील बंद करने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की परीक्षा में 122286 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हो रही है और 15 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.