भ्रष्टाचार की खुली पोल, बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में घुसा बारिश का पानी, जांच के आदेश

GridArt 20240713 191233890

बिहार के बोधगया में वर्ष 2022 में निर्मित महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में पानी के जमाव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस महाबोधि संस्कृति केंद्र को तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बड़े कार्यक्रमों खासकर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को ध्यान में रखकर बनाया गया था।

विश्वस्तरीय महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में जल जमाव: महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में जल जमाव के कारण यहां आयोजित कार्यक्रम को रद्द करना पड़ रहा है. बारिश के बीच यहां जल जमाव को लोग इसे लापरवाही और भ्रष्टाचार दोनों बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार गया डीएम ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

वीडियो हुआ वायरल: बता दें कि बिहार के बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2022 में किया था. तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ की लागत से यह कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है, लेकिन यहां कन्वेंशन सेंटर में पानी जमाव का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्माण: महाबोधि कन्वेंशन सेंटर को बड़े कार्यक्रमों के आयोजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यहां देश और विदेश के बड़े कार्यक्रम विशेष मौकों पर आयोजित होते हैं. खासकर विभिन्न देश के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को ध्यान में रखकर इसका निर्माण कराया गया है, लेकिन वायरल वीडियो इसकी पोल खोल रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों में नाराजगी : वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में जल जमाव को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोग वापस जा रहे हैं. वहीं, तरह-तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इस कन्वेंशन सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और सुविधायुक्त होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन लगातार हो हो रही बारिश के बीच यहां जल जमाव ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

हॉल में हर ओर पानी ही पानी: यहां बने 2000 लोगों की क्षमता वाले हाॅल में पानी भर गया है. बताया जाता है कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जिस जगह पर महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बनाया गया है, वह सड़क से काफी ढलान नुमा बनाया गया है. जिसके कारण यह स्थिति है।

डीएम ने दिए जांच के आदेश: वहीं, महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के नीचे चारों तरफ से पानी इस कन्वेंशन सेंटर में भर जाता है. ठेकेदार- इंजीनियरों की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. विश्वस्तरीय बनाए गए कन्वेंशन सेंटर में पानी भरना कई सवाल खड़े करता है. सवाल उठता है, कि यह लापरवाही है या भ्रष्टाचार. फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.