बिहार के सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलाबाला है। यह हम नहीं कहते, विपक्षी दलों का ऐसा आरोप है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने बिहार के सरकारी दफ्तारों में व्याप्त भ्रष्चाचार के मुद्दे को सदन में उठाया था और खूब हंगामा मचाया था। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही घूसखोरी की तस्वीरे विपक्ष के दावे को सच साबित करती हैं।
ताजा तस्वीर खगड़िया से सामने आई है, जहां अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बड़ा बाबू रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला बड़ा बाबू को पैसे देते नजर आ रही है और बड़ा बाबू पूरे अधिकार से रुपए बटोरते नजर आ रहे हैं। घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बड़ा बाबू अशोक कुमार जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक महिला से पैसे ले रहे हैं। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार/झारखंड वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले पर अलौली सीएचसी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता सिद्ध होती है तो बड़ा बाबू के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।