Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पात्रता परीक्षा के तहत चयनित नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 1 अगस्त से होगी शुरू

ByRajkumar Raju

जुलाई 21, 2024
Teachers jpg

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग एक अगस्त से योग्यता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जिसके बाद सभी शिक्षकों की नए सिरे से पदस्थापना की जाएगी।

विस्तार से जानिए

बिहार शिक्षा विभाग 01 अगस्त 2024 से योग्यता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके बाद सभी नियोजित शिक्षकों की नए सिरे से पोस्टिंग की जाएगी। योग्यता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को पहले ही जिले आवंटित किए जा चुके हैं। इस नई काउंसलिंग प्रक्रिया में संबंधित जिलों और स्कूलों में पोस्टिंग की जानी है। हालांकि, इन नए स्कूलों में पोस्टिंग का आधार क्या होगा, इस बारे में विभाग ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

स्कूलों को 5 श्रेणियों में बांटकर शिक्षकों की होगी पोस्टिंग

बिहार शिक्षा विभाग राज्य को पांच अलग-अलग भागों में बांटकर शिक्षकों का तबादला और पदस्थापन करेगा। भौगोलिक दृष्टिकोण से शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी तो शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी-दियारा क्षेत्र या सुदूरवर्ती स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा। साथ ही महिला और बीमार शिक्षकों की पोस्टिंग और तबादले को भी ध्यान में रखा जाएगा।

शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से गठित समिति प्रस्ताव तैयार कर रही है। वहीं, शिक्षा विभाग समिति के अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें शिक्षकों के पदस्थापन और तबादले के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। साथ ही, जिले के शिक्षा पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए।

शिक्षकों की पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर विभाग की कमेटी जल्द ही अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद इस रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बनी नियमावली में संशोधन किया जा सकता है।

शिक्षकों की तीन श्रेणियां

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग 01 अगस्त से योग्यता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जिसमें राज्य में शिक्षकों के लिए तीन श्रेणियां हैं, जिसमें एक नियोजित शिक्षक, दूसरा बीपीएससी से चयनित शिक्षक और तीसरी श्रेणी में पूर्व में नियुक्त शिक्षक शामिल हैं। इन तीनों श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading