आज से 23 तक होगी शिक्षकों की काउंसलिंग, डीआरसीसी में होंगे 20 काउंटर.. जानिए कहां होगी आपकी Counseling
पटना: बीपीएससी शिक्षक बहाली 2023 में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम जारी हो गया है. वेबसाइट पर धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन ओपन करके रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट होने के साथ ही आज बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में विषय वार तरीके से अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है।
काउंसलिंग सेंटर पर अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया वाटर मार्क डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्युमेंट ले जाना जरूरी है. इसी से डॉक्यूमेंट का मिलान कराया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की समाप्ति के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लिया था. जो कुछ तकनीकी कारणों से कुछ त्रुटियां रह गई थी आवेदन जमा करते समय, उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मिलान कर कर दुरुस्त किया गया।
आयोग ने अपना वाटर मार्क लगाकर सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट तैयार किया है और डिजिलॉकर बनाकर सभी अभ्यर्थियों के आईडी पासवर्ड से जोड़ते हुए उन्हें दे दिया है. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षा विभाग में जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा तो आयोग के जारी किए गए वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से मिलान किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी के वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में कोई भिन्नता पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा।
वहीं काउंसलिंग को लेकर पटना जिले में शहीद राजेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में काउंसलिंग सेंटर बनाया गया है. पहले दिन भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत, मगही, मैथिली, प्राकृत और पाली विषय के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.