Bihar

TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डेट जारी, इस डेट के बीच पहुंचना होगा सेंटर

बिहार शिक्षा विभाग ने TRE-3 पास अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी है। 9 से 31 दिसंबर के बीच कुल 1.50 लाख अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट पर काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी सेंटर पर बुलाया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

इस  लेटर के मुताबिक हेड टीचर (कक्षा 1 टू 8) और हेडमास्टर (कक्षा 9 टू 12) के लिए 9 से 13 दिसंबर के बीच काउंसिलिंग होगा। हेड टीचर के लिए 36 हजार 947 और हेडमास्टर के 5971 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में क्लास 1 टू 5 और 6 टू 8 के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक चलेगी।

मालूम हो कि, TRE-3 में 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, सक्षमता 2.0 में 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं। जिन्हें काउंसिलिंग के लिए 23 से 31 दिसंबर के बीच बुलाया गया है। कुल मिलाकर 1,47,537 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा कि बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेड मास्टर के लिए 5971 पद, प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के लिए 36947, TRE-3 के तहत क्लास 1 से 5 में टीचर के लिए 21911 और 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है।

वहीं, काउंसलिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस.सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है इसमें उन्हें विभाग द्वारा जारी पूरी समय सारणी में भेजी गई है। साथी उनसे कहा गया है की काउंसलिंग की पूर्ण अवधि में शिक्षा विभाग के किसी पदाधिकारी या कर्मियों को किसी प्रकार के विधि व्यवस्था या अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए ताकि काउंसलिंग कर निर्वाध रूप से चल सके।

आपको बता दें कि क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के रूप में 35 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय अनुमान्य भत्ता मिलेगा। पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी