इस राज्य में 3 दिसंबर को नहीं होगी मतगणना, अब इस दिन आएंगे चुनाव के नतीजे; जानें वजह

GridArt 20231201 212031753

सभी पांच चुनावी राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग मतगणना की तैयारी कर रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 3 दिसंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतगणना होनी थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के चुनावी राज्य में मतगणना की तारीख बदलने का फैसला किया है। अब यह मणिपुर में काउंटिंग 3 दिसंबर को नहीं बल्कि सोमवार 4 दिसंबर को होगी।

मिजोरम में रविवार का है विशेष महत्व

चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, “आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से कई निवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने का अनुरोध किया गया है।” चुनाव आयोग ने कहा कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार के दिन का विशेष महत्व है। इसलिए अब यहां 4 दिसंबर दिन सोमवार को मतगणना होगी।

अन्य चार राज्यों में 3 नवंबर को ही होगी मतगणना

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि अन्य सभी चार राज्यों में 3 दिसंबर को ही मतगणना होगी और इसके बाद परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुए थे। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार, रविवार 3 नवंबर को परिणाम आने थे, लेकिन अब यहाँ एक दिन का और इंतजार करना होगा।

सत्ता दोहराते दिख रहे MNF के जोरामथांगा

मिजोरम में फिलहाल MNF (मिजो नेशनल फ्रंट) की सरकार है। यहां सीएम की कुर्सी पर जोरामथांगा बैठे हैं। इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के अनुमान से ये साफ हो रहा है कि MNF एक बार फिर मिजोरम में सरकार बनाने के करीब दिख रही है। MNF को 14 से 18 सीटें आने का अनुमान है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.