कुछ दिन पहले पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 मिनट के लिए मिलना चाहता हूं और वन टू वन बात करना चाहता हूं डेवलपमेंट के मुद्दे पर. फिर तेज प्रताप ने कहा था कि मैं जब भी कहता हूं कि मुझे 2 मिनट के लिए उनसे मिलना है तो लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं. लेकिन आज जब प्रधानमंत्री के बारे में तेजप्रताप से पूछा गया तो तेज प्रताप यादव गुस्सा हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र द्रोही तक कह दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन को गाली देना पीएम मोदी को शोभा नहीं देता है. उनके जैसे नेता का यह कहना कि इंडिया गठबंधन घमंडी है यह कहीं से सही नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए. तेज प्रताप यादव आज पटना स्थित चिड़िया घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने तीन दिवसीय नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन के नेताओं को घमंडी बताया है जिसके जवाब में तेज प्रताप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही तक कह दिया।
तेज प्रताप के इस बयान पर बिहार बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋतुराज सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि गठबंधन का नाम इंडिया रख लेने से कोई भारत का प्रतिनिधि नहीं हो जाता. इंडिया किसी एक व्यक्ति या किसी पार्टी की नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीय जनता का है।