सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसे मंदिर की चर्चा काफी तेज है जहां किसी भगवान की नहीं बल्कि एक बाइक की पूजा की जाती है। राजस्थान के पाली जिले के पास बना यह मंदिर काफी मशहूर है लेकिन आज भी कई लोग इस मंदिर के बारे में नहीं जानते हैं।’बुलेट बाबा’ के नाम से मशहूर इस मंदिर की कहानी बड़ी रोचक है। आइए आपको इस मंदिर से जुड़ी बातें बताते हैं।
कहां बना है यह मंदिर?
जोधपुर और अहमदाबाद को जोड़ने वाले NH62 पर, पाली शहर से करीब 53 किलोमीटर दूर यह मंदिर स्थित है जिसे लोग ‘बुलेट बाबा’ के नाम से जानते हैं। इस मंदिर में किसी भगवान की पूजा नहीं की जाती है। हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां आकर 350 CC रॉयल एनफील्ड बुलेट (RNJ 7773) की पूजा करते हैं।
कैसे बना यह अनोखा मंदिर?
बता दें कि इस अनोखे मंदिर में जिस बुलेट की लोग पूजा करते हैं वहां उसके मालिक ओम सिंह राठौड़ की एक प्रतिमा और एक फोटो लगाई गई है। ऐसा माना जाता है कि साल 1988 में एक हादसे के दौरान ओम सिंह राठौड़ की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस बाइक को थाने में ले गई। मगर हैरानी तब हुई जब अगले दिन बाइक थाने में नहीं थी। तलाश करने पर वह बुलेट हादसे वाले स्थान पर मिली। पुलिस इस बाइक को फिर से वापस ले गई लेकिन अगले दिन फिर ऐसा ही हुआ। कुछ दिनों तक ऐसे ही होता रहता जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां एक मंदिर बनाने का फैसला लिया। साल 1988 में जिस स्थान पर ओम सिंह राठौड़ की मौत हुई थी आज उसी जगह यह मंदिर बना हुआ है। आपको बता दें कि यह पूरी जानकारी आदित्य कोंडावर नाम के एक शख्स ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करके दी है।