2021 बैच के देश के यूपीएससी टॉपर IAS शुभम कुमार को बाढ़ अनुमंडल का बनाया गया SDO
2021 में देश के IAS टॉपर शुभम कुमार की पोस्टिंग बिहार सरकार ने कर दी है। IAS शुभम कुमार को पटना के बाढ़ अनुमंडल का SDO बनाया गया हैं। IAS अनिवार्य सेवा काल प्रशिक्षण फेज 2 पूरा होने के बाद पोस्टिंग की गई। बिहार सरकार ने कुल 10 IAS अफसरों को एसडीओ की जिम्मेदारी दी है। सभी 10 IAS 2021 बैच के ऑफिसर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है।
आईएएस प्रवीण कुमार को नालंदा के हिलसा का एसडीओ बनाया गया है वही अनिल बसाक बिक्रमगंज के एसडीओ बने हैं। जबकि सुश्री निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना एसडीओ, सुश्री शैलजा पांडेय को फरीबसगंज, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित को रक्सौल में पदस्थापित किया गया है। अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली के महुआ, सूर्य प्रताप सिंह को डेहरी ओन सोन का एसडीओ बनाया गया है वही सारा अशरफ को गया के शेरघाटी और आकाश चौधरी को समस्तीपुर के रोसड़ा एसडीओ के रूप में तैनाती की गई है। देखियें पूरी लिस्ट….
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.