बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूबे के अंदर हर दिन लोगों जी जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां स्कार्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर हो गई। दंपती की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 3 लोग घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एनएच-139 पर औरंगाबाद हरिहरगंज पथ के ऋषभ थाना क्षेत्र के गेवरा मोड़ पर तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर हो गई। दंपती की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 3 लोग घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा परिवार अपने गांव लौट रहा था। हादसे में दो बहनें और एक भाई घायल हुए हैं।