कपल ने रेंट पर लिया होटल का रूम, फिर किया कुछ ऐसा काम जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी

GridArt 20230903 192536856

होटल में ठहरे एक कपल ने ऐसी हरकत कर दी जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इस घटना को सुनकर लोगों को अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ऐसा कोई क्यों करेगा। लेकिन क्या करें जो सच है उसे झूठलाया नहीं जा सकता। दरअसल, ब्रिटेन के वेल्स में एक कपल ने होटल का एक रूम रेंट पर लिया और वे उस रूम के अंदर का सारा समान चोरी कर के ले गए। होटल का नाम डॉल्फिन होटल है और उसके मालिक ने बताया कि कपल ने होटल के कमरे से 200 पाउंड यानी 20 हजार रुपए का समान चोरी किया है। जिसमें चाय की केतली, पंखा, लग्जरी तौलिया, लैंप, कॉफी कंटेनर, चाय और चार्जिंग टावर शामिल है।

“हमें नहीं मालूम था कि वे ऐसा करेंगे”

होटल के मालिक ने बताया कि जब कपल होटल में रूम किरए पर लेने के लिए आया था तो वह बहुत ही मिलनसार लग रहे थे। लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा काम कर के जाएंगे। इस चोरी की वजह से होटल के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। अब जब तक कमरे के सारे समान बदल नहीं दिए जाते तब तक वह कमरा किराए पर नहीं दिया जा सकता। होटल के मालिक ने कहा कि कोविड की वजह से वैसे ही उन्हें नुकसान हुआ है और ऐसे में इस तरह की घटनाएं सिर्फ उनकी परेशानी बढ़ा रही हैं।

पुलिस कर रही जांच

चोरी के बाद कपल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद होटल के मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने होटल के कैमरा चेक किया तो कपल को समान बैग में भरकर बाहर ले जाते हुए देखा गया। जिसके बाद पुलिस 43 साल के मार्टीन रेंडेल से पूछताछ कर रही है क्योंकि कपल ने इसी शख्स के कार्ड से होटल में चेक-इन किया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.