पटना जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन का कपलिंग टूटा, बड़ा हादसा टला

GridArt 20240703 144044493

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना जंक्शन से ठीक पहले एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया है. बताया जा रहा कि हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई है।

हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस में हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस के आउटर पर पहुंचते ही ट्रेन से एक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन अचानक रुक गई. वहीं, जब लोगों ने नीचे उतरकर देखा तो पता लगा कि ट्रेन की दो बोगियों के बीच की कापलिंग टूट गई है।

यात्रियों में डर का माहौल: बताया जा रहा कि ट्रेन झटका देते हुए अचानक रुक गई. इसके बाद यात्रियों में डर का माहौल हो गया. अचानक यात्री ट्रैक पर उतरकर खड़े हो गए. इस बीच थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी की भी स्थिति बनी रही. बाद में जब यात्रियों को पता चला कि बोगी के बीच की कापलिंग टूट गई है।

अचानक जोरदार आवाज हुई: बता दें कि पटना जंक्शन के आउटर पर पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस पर अचानक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन रुक गई, जिसके बाद यात्रियों में काफी अफरा तफरी का माहौल हो गया. यात्री जल्दी-जल्दी में रेलवे ट्रैक पर उतर गए।

ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी: वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अंदर बैठे थे. तभी अचानक तेज झटका लगा और गाड़ी रुक गई. ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. वहीं, लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 10 के आउटर पर खड़ी रही. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रेन अगर ज्यादा स्पीड में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मामले की जांच में जुटी टीम: इधर, रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही प्रेशर पाइप और तकनीकी खराबी ठीक किया जा रहा है. गौरतलब हो कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 10 पर पहुंचने वाली थी, उसी दरमियान ट्रैक चेंज हो रहा था. इसी बीच यह घटना घटी।

“ट्रेन में दो से तीन जगह से कपलिंग टूट गई है, जिसके कारण ट्रेन काफी देर से आउटर पर खड़ी है. हम लोगों को जोरदार झटका भी लगा है. फिलहाल, राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली ट्रैक पर जाम होने की वजह से पटना जंक्शन पर ट्रेन नहीं आ रही है. इधर, टेक्निकल टीम काफी तेजी से ट्रेन को बनाने में लगी हैं.” – रोहित कुमार, यात्री

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.