भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा मुख्यमंत्री आवास 1, अणे पहुंचे हैं, जहां वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डी राजा सीट शेयरिंग के मसले पर सीएम नीतीश से मुलाकात कर रहे हैं।
सीट बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डी राजा की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सिर फुटौव्वल जारी है। इंडी गठबंधन में ताबड़तोड़ बैठकें हो रही है लेकिन समस्याओं का अबतक समाधान नहीं हो पाया है। अबतक 4 बैठकें हुई हैं लेकिन अबतक कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है।
कांग्रेस की मांग है कि सीट बंटवारा राष्ट्रीय स्तर पर हो लेकिन जेडीयू ने अपनी लाइन स्पष्ट कर दी है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने स्पष्ट कह दिया है कि कांग्रेस सीट के लिए आरजेडी से बात करें यानी बिहार में कांग्रेस को सीट के लिए लालू प्रसाद की तरफ देखना होगा।
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 11 सीटों की डिमांड कर रही है। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन मात्र किशनगंज की सीट पर जीत नसीब हुई थी। कांग्रेस जिन सीटों पर दूसरे पोजिशन पर रही थी, वो उसकी ताकतवर सीट है।
रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली में राजद के साथ बैठक की थी, लेकिन सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर कुछ खास बात नहीं बनी। वहीं, मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में जेडीयू को अवगत करा दिया गया है। इस बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने 16 से कम सीटें न लेने की बात कह दी है।