कल से शुरू होगी भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा

Cpiml badlo bihar

पटना। भाकपा माले की 16 से 25 अक्टूबर तक बदलो बिहार न्याय यात्रा शुरू होगी। पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य नवादा के कृष्णानगर से 16 अक्टूबर को यात्रा शुरू करेंगे। कुछ दिन पहले यहां गरीबों के 32 घरों को आग के हवाले कर दिया था।

भाकपा माले के कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने बताया कि नवादा से निकलकर यह यात्रा गया, अरवल, जहानाबाद होते हुए 25 अक्टूबर को पटना में संपन्न होगी। इस यात्रा में मगध जोन के प्रभारी अमर, एमएलसी शशि यादव, विधायक गोपाल रविदास और रामबली सिंह यादव शामिल रहेंगे। 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन होगा। शाहाबाद का नेतृत्व पार्टी राज्य सचिव कुणाल और काराकाट सांसद राजा राम सिंह करेंगे।

मिथिला जोन में नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा और पूर्व विधायक मंजू प्रकाश करेंगी। तिरहुत जोन की यात्रा का नेतृत्व सिकटा विधायक का. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता करेंगे। सारण जोन की यात्रा का नेतृत्व दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, नईमुद्दीन अंसारी आदि करेंगे। नालंदा से सहायक यात्रा का नेतृत्व विधायक संदीप सौरभ और अरवल की सहायक यात्रा का नेतृत्व विधायक महानंद सिंह करेंगे।

न्याय यात्रा में मुख्य मांग

सभी गरीब परिवार को 2 लाख रुपये, 5 डिसमिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी मिले। जब तक लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होते तब तक सर्वे पर रोक लगे। स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता खत्म हो। बिजली दर आधी हो। कृषि कार्य और गरीबों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिले। बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार मिले।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.