बिहार में एनडीए की सरकार है। डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां बेखौफ बदमाशों ने सीपीआई (एम) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पेशे से अमीन शंभू को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया झा उनकी मौत हो गयी है। घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेंखौफ अपराधियों ने एक सीपीआई (एम) नेता को गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना खगड़िया जिला के मोरकाहीं थाना क्षेत्र के सबलपुर रोड के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माररा गांव के रहने वाले शंभू कुमार सिंह के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि शंभू सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी पीछे से ताबड़तोड़ गोली चल दिया है। इस गोलीबारी में शंभू कुमार सिंह को एक गोली सीने में लग गई। गोली लगने के बाद शंभू सिंह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए।
आनन फानन में परिजनों ने उसे जगह से किसी तरह उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय लाया जहां कुछ ही देर में शंभू कुमार सिंह की मौत हो गई। इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि मृतक शंभू कुमार सिंह पैसे से प्राइवेट अमीन थे और साथ ही साथ सीपीआई (एम) के नेता थे। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के सदर अस्पताल में भारी संख्या में सीपीआईएम के नेता पहुंचे हुए हैं।