Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाकपा माले ने MLC उम्मीदवार के नाम का किया एलान, लालू यादव की बढ़ाई टेंशन!

GridArt 20240307 131455375

महागठबंधन कोटे से बिहार विधान परिसद की सीट के लिए भाकपा माले ने अपने उम्मीदवार का नाम का एलान कर दिया है और इस मामले की जानकारी देते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को बताया कि शशि यादव भाकपा माले की ओर से बिहार विधान परिषद सीट की उम्मीदवार होंगी. वहीं, एनडीए गठबंधन से नाराज चल रहे हैं चिराग पासवान सहित उपेंद्र कुशवाहा को दीपांकर ने महागठबंधन में स्वागत किया।

दरअसल, भाकपा माले ने लोकसभा उमीदवार के साथ साथ विधान परिसद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है और ऐसे में लालू प्रसाद यादव के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ गई हैं कि अपने सहयोगियों को किस तरह से खुश किया जाए. वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि आने वाले दिनों में जल्द ही सीट बंटवारे पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।

बता दें कि बिहार में एमएलसी की कई सीट खाली हो रही है. इनमें बीजेपी से मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन और संजय पासवान हैं. जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर की सीट खाली हो रही है. आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे की सीट खाली हो रही है. कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष सुमन की एक-एक सीट खाली हो रही है।