CPIML ने की अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, इन विधायकों पर खेला दांव, देखें लिस्ट

GridArt 20240330 141312725

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीपीआई एमएल ने आज अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत पार्टी को बिहार में तीन सीटें मिली हैं. इनमें आरा, काराकाट और नालंदा शामिल हैं. आज तीनों सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए गए हैं.

सीपीआई एमएल के उम्मीदवारों का ऐलान: सीपीआई एमएल ने आरा लोकसभा सीट से सुदामा प्रसाद को टिकट दिया है, जबकि काराकाट से राजाराम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, नालंदा लोकसभा सीट से संदीप सौरभ ताल ठोकेंगे.

कौन हैं सुदामा प्रसाद?: भाकपा माले ने जिन सुदामा प्रसाद को आरा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, वह पार्टी के बेहद पुराने और वरिष्ठ नेता हैं. वह राज्य कमिटी के सदस्य के साथ-साथ तरारी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह होंगे, जो पिछली दो बार से चुनाव जीत रहे हैं.

कौन हैं संदीप सौरभ?: सीपीआई माले के युवा चेहरों में संदीप सौरभ का नाम आता है. वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले के पालीगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू कैंडिडेट को हराया था. जनहित के मुद्दों को लेकर वह सड़क से लेकर सदन तक काफी मुखर दिखते हैं. उनका मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार से होगा.

कौन हैं राजाराम सिंह?: माले ने राजा राम सिंह को काराकाट सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. कुशवाहा जाति से आने वाले राजाराम को राज्यसभा चुनाव में भी पार्टी की ओर से दावेदार बताया जा रहा था. उनका सामना एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा से होगा.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.