गंगा पुल में आई दरार, बिहार सरकार ने 1 महीने पहले किया था उद्घाटन, 89 करोड़ है लागत

GridArt 20230629 121429463

बिहार और यूपी को जोड़ने वाले पुल में आई दरार, महीने भर पहले हुआ था उद्घाटन, फोटो वायरल : इसे घोटाला ना कहा जाए तो क्या कहा जाए. 1 महीने पहले जिस पुल का उद्घाटन किया गया था अब बताया जाता है कि उस पुल में दरार आ गई है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग ₹890000000 से गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अब स्कूल में दरार आ गई है. घटना की जानकारी मिले के बाद जिला प्रशासन सहित पूरे बिहार सरकार में हड़कंप सा मच गया है।

इस पुल का उद्घाटन महज महीने भर पहले हुआ था. बक्सर में 89 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर यह पुल बनाया गया है।

पुल के ऊपर दरार की तस्वीरें सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. लोग सोशल मीडिया पर दरार की तस्वीरें साझा कर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. गंगा नदी पर वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर 89 करोड़ की लागत से बना यह पुल बिहार को यूपी से जोड़ता है. टोल प्लाजा के साथ शुरू हुए इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन बक्सर की ओर से जारी है।

पर्दा डालने का प्रयास

बिहार और यूपी को जोड़ने वाली गंगा ब्रिज में लगभग ढाई फ़ीट चौड़ा और तीन फ़ीट लम्बा दरार आ गया है. मॉर्निंग वॉक करने निकले स्थानीय लोगों की निगाह इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी. तस्वीर के वायरल होते ही इसे बनाने वाली कंपनी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिंगला कंपनी ने पुल में आई दरार को रातों-रात मरम्मत कर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का पूरा किया, जिसके निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.