महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुल-निर्माण के दौरान क्रेन मशीन में दबकर बिहार के अरवल के रहने वाले 3 मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में अरवल जिले के वंशी प्रखंड के माली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय लवकुश कुमार, उनका 28 वर्षीय चाचा पप्पू कुमार और 37 वर्षीय सुरेंद्र पासवान शामिल हैं. वहीं माली गांव के रहने वाले चंद्रकांत वर्मा और प्रेम कुमार बरी तरह से घायल है जिनका उपचार चल रहा है।
वहीं इस संबंध में मृतक पप्पू के भाई घनश्याम गुप्ता ने बताया कि भीसीएल कंपनी में हमलोग सभी काम करते थे. काम करने के दौरान अचानक क्रेन मशीन गिर गया जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. मृतक लवकुश कुमार के परिवार में कोई नहीं था। अब इसके परिवार में कोई सदस्य नहीं बचा। गुरुवार की सुबह तीनों मृतकों का शव आने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।