Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया एशेज 2025-26 का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगी धमाकेदार सीरीज

GridArt 20241016 122811027 jpg

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यह धमाकेदार सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में होगा। दूसरा मैच डे-नाइट होगा जो 4 से 8 दिसंबर तक गाबा में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को एक सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा।

सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत चार जनवरी से होगी। 2015 में पहले डे-नाइट टेस्ट के बाद से ही एडिलेड डे-नाइट टेस्ट का मुख्य घरेलू मैदान रहा है। इस मैदान ने 2017-18 और 2021-22 में पिछले दो एशेज डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की है।

गाबा ने की है तीन डे-नाइट मैचों की मेजबानी

गाबा ने इससे पहले तीन डे-नाइट टेस्ट मैचों की मेजबानी की है, जिसमें इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज की मशहूर जीत भी शामिल है। यह पहली बार होगा जब ब्रिस्बेन ने 1982-83 के बाद से एशेज के पहले मैच की मेजबानी नहीं करेगा।

2032 ओलंपिक से पहले स्टेडियम के पुनर्विकास की योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण गाबा का भविष्य अंधकार में है संभावना है कि अगले साल होने वाला एशेज टेस्ट गाबा का आखिरी टेस्ट हो सकता है क्योंकि 2026-27 और उसके बाद वहां कोई टेस्ट मैच निर्धारित नहीं है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading