Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्रिकेट : बीसीए कराएगा बिहार रूरल लीग

ByKumar Aditya

दिसम्बर 14, 2024
Cricket kit

पटना। बिहार के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को निखारने के लिए बिहार रूरल लीग होने जा रहा है। यह लीग बिहार क्रिकेट एसोसिएशन करवा रहा है। इसमें लगभग दस हजार खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। राज्यभर के प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे।

प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी और एक स्टार क्रिकेटर भाग लेंगे, ताकि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ सके। बहुत जल्द ही मैच की तिथि एवं आयोजन स्थल का निर्धारण किया जाएगा। यह घोषणा बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में की।

उन्होंने कहा कि पहली बार बीसीए बिहार के खिलाड़ियों के लिए अबतक का सबसे बड़ा मौका देने जा रही है। जिससे बिहार के खिलाड़ी अपने भविष्य को बेहतर बनाने, प्रतिभा को निखारने तथा अपने आप को स्थापित कर सके।

13 से 23 साल तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे

लीग में 13 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा। इसके बाद जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे, उन्हें आगे बड़ा मंच दिया जायेगा। ताकि वे आगे चलकर बिहार तथा देश का नेतृत्व करें।

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर बीसीसीआई की टीम आएगी

राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा लेने बीसीसीआई की तकनीकी टीम वहां आएगी। यह टीम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्टेडियम निर्माण में मदद करेगी। मैच के लाइव टेलीकास्ट जैसे अहम बिंदुओं पर सलाह ली जायेगी। क्रिकेट पिच तैयार करने के लिए क्यूरेटर से संपर्क किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य को लेकर बीसीसीआई के साथ बैठक की गयी। विभागीय कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में बीसीसीआई की टीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी। इस दौरान राजगीर क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72,843 वर्गमीटर भूखंड पर किया जा रहा है। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। बैठक में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी एवं अभियंता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लीग के दौरान प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे

प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे। उसमें 8 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल होंगे। सभी जिलों में 16 टीमों का गठन किया जाएगा। इसे 4 ग्रुप में विभाजित कर टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर आयोजित किए जाएंगे। कुल 570 मैच खेले जाएंगे। जिला लीग के बाद बिहार रूरल लीग के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन आधार पर एक जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी। बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 38 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 8 ग्रुप में जोन स्तर पर विभाजित किया जाएगा। 6 ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी और 2 ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी। बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 79 मैच होंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading