लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल करना लगभग तय हो गया है। इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इधर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के आयोजकों द्वारा खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश करने पर खुशी जताई है। ICC की दो साल की मेहनत रंग लाई है। दरअसल, दो साल की प्रक्रिया में ICC ने LA28 के साथ मिलकर काम किया था। LA में जोड़े जाने वाले खेलों की लिस्ट में क्रिकेट भी शामिल है। अब इसे IOC के अप्रूवल के लिए रखा जाएगा। इसका ऐलान रविवार को मुंबई में किया जा सकता है।
128 साल बाद होगी वापसी
आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा- हमें खुशी है कि LA28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है। हालांकि यह अंतिम निर्णय नहीं है, लेकिन यह एक सदी से भी ज्यादा समय में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को देखने की दिशा में बड़ा मील का पत्थर है। यदि क्रिकेट को शामिल कर लिया जाता है तो 128 साल बाद इसकी वापसी होगी। इससे पहले 1900 में पेरिस ओलंपिक्स के दौरान क्रिकेट को शामिल किया गया था।
अगले सप्ताह होगा ऐलान
बार्कले ने आगे कहा- “मैं पिछले दो साल में नए स्पोर्ट इवैल्यूएशन प्रॉसेस के दौरान उनके समर्थन के लिए LA28 को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम अगले सप्ताह ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत में IOC सत्र में अंतिम निर्णय लिए जाने का इंतजार कर रहे हैं।” ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओलंपिक्स में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में पुरुष और महिलाओं के टी-20 फॉर्मेट में मुकाबले होंगे। क्रिकेट को शामिल करने से जुड़ी जानकारी रविवार से मुंबई में शुरू हो रहे IOC के 141वें सेशन में दी जाएगी।