आज सदन में पेश होगा अपराध नियंत्रण विधेयक 2024, बिल पर हंगामे के आसार
बिहार विधानसभा में आज सरकार आधा दर्जन से अधिक विधेयक लाएगी. अपराध नियंत्रण विधेयक और निगम बोर्ड को भंग करने के लिए भी संशोधन विधेयक आज सदन में पेश होगा, क्योंकि सरकार बदलने के बाद कुछ आयोग को तो भंग किया गया है लेकिन कई आयोग और बोर्ड अभी भी फंक्शन में हैं. वैसे सरकार के नए अपराध नियंत्रण विधेयक पर आज हंगामा होने के आसार हैं. बिहार विधानसभा का अब दो दिनों का बचा सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई विधायकों के पाला बदलने की चर्चा अब भी हो रही है, उस पर भी सबकी नजर रहेगी।
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्न काल से शुरू होगी और आज प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व भूमि सुधार विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पीएचईडी , नगर एवं आवास विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग है. इन विभागों के प्रश्न सदस्य सदन में लेंगे और संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा, जिसमें भी सदस्य कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सरकार के सामने उठाएंगे।
वहीं ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में सरकार की ओर से 10 राजकीय विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें कई महत्वपूर्ण विधायक है, अपराध नियंत्रण विधेयक भी उसी में से एक है, जिस पर चर्चा होगी फिर सरकार का उत्तर होगा. इसके अलावा बिहार लोक सुरक्षा परिवर्तन विधायक 2024, बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2024, साथ ही बोर्ड निगम को भंग करने के लिए संशोधन विधेयक 2024 प्रमुख है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.