नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती। बुधवार को तेजस्वी यादव ने दस सर्कुलर रोड के समीप मीडिया से बातचीत में ये आरोप लगाए।
इसके पूर्व उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पिछले दिनों राज्य में अलग-अलग घटित 105 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की। सूची जारी किए जाने के साथ उन्होंने लिखा कि ‘रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े देखकर भी सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पीड़ित परिवारों से मिलने भी कोई नहीं जाता है।
हम खुद गए हैं, अधिकारियों से बात किए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने राजद के कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए जाने पर कहा कि इसका सबूत क्या है, कहानी है।