BiharPolitics

‘बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं अपराध’, तेजस्वी यादव ने PM मोदी से मांगा जवाब

Google news

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब चुनाव का वक्त था और बिहार में वह चुनाव प्रचार करने के लिए आते थे तो उनको सिर्फ जंगल राज की याद आती थी. अब जब बिहार में डबल इंजन की सरकार है और आप कहते हैं कि बिहार दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से विकास कर रहा है तो फिर दो-तीन दिनों में हो रही आपराधिक वारदात पर भी कुछ बोलिए।

तेजस्वी यादव ने क्राइम पर पीएम मोदी को घेरा: तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है. वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते हैं कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬) आते हैं. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 𝟐-𝟑 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूं।

33 आपराधिक घटनाओं पर मांगा जवाब: तेजस्वी यादव ने 33 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा, ‘शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने 𝟖 साल की बच्ची की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की. कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की. अपराधियों ने तांडव मचाकर सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की. मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की. अररिया में 𝟓𝟓 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका. बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया. सीतामढ़ी में सत्ता संरक्षित लुटेरों ने 𝐂𝐒𝐏 संचालक से सरेआम 𝟖 लाख रुपये लूटे. पुलिस मूकदर्शक. एनडीए के स्थानीय सांसद जातीय बदला लेने में वयस्त और मस्त।

कानून-व्यवस्था पर साधा निशाना: तेजस्वी ने आगे लिखा, ‘नालंदा में भगवा गमछाधारी ने स्कूल में घुस स्कूल हेडमास्टर को गोली मारी. सिवान में 𝐀𝐃𝐉 वन के कर्मचारी की गोली मार हत्या. नवादा में 𝟑 महिलाओं की संदिग्ध हालात मेंमौत. समस्तीपुर में सरकारी अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की. मोतिहारी जिला अंतर्गत थाने के हाजत में युवक की संदेहास्पद मौत. छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, गोलीबारी में एक की मौत. भोजपुर में गोलियां चली, एक की मौत. नालंदा में सरकारी अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की. मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला के शव मिलने से दहशत।

‘बिहार में अपराधियों का राज’: पूर्व डिप्टी सीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बेतिया के सिकटा में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला. वैशाली में बाजार में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या. पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या. राजधानी में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग से दहला इलाका. मोकामा में सत्ता प्रमाणित खूंखार सरकारी गुंडों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग. पटना में अपराधियों ने दो युवकों की हत्या की. दानापुर में बीजेपी नेता ने अपने बेटे के अपहरण की जताई आशंका. मुजफ्फरपुर में किशोर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर चटवाया थूक. शराबी अपराधी ने लड़की के मुंह में मारी गोली, लड़की की हुई मौत।

‘सरकार का इकबाल खत्म’: आरजेडी नेता ने आगे लिखा, ‘⁠पटना के बैरिया में अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव फेंका, गले पर कटे का निशान. शेखपुरा में दबंगों की दबंगई, महादलित के साथ मारपीट. रोहतास में कानून की धज्जियां उड़ाकर दारोगा ने डॉक्टर पिता-पुत्र की पिटाई की. मुजफ्फरपुर में शराब माफिया ने पुलिस का इकबाल खत्म होने पर पुलिस पर ही किया हमला, दारोगा का सिर फोड़ा. वैशाली में ताबड़तोड़ फायरिंग से छात्र की गोली मार कर हत्या. पटना के पंडारक में महिला से गुंडों ने रुपयों का बैग लूटा. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में पिस्तौल के बल पर मां-बेटी को छेड़ा और पीटा. भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर दलित युवक की हत्या की. भागलपुर में महिला प्रोफेसर से 𝟓𝟎 लाख की ठगी की गई।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण