सीतामढ़ी (बिहार): बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम लोगों के साथ-साथ राजनेता भी अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव का है, जहां आरजेडी (RJD) नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जीनिस राय की हत्या कर दी गई। उनकी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि राम जीनिस राय, जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे, का गांव के ही दिनेश कुशवाहा से लंबे समय से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
चाय दुकान पर विवाद से हिंसा तक
सूत्रों के अनुसार, 23 अप्रैल को राम जीनिस राय एक चाय दुकान पर दिनेश कुशवाहा से अपने पैसे की मांग करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। राय के भाई बृज बिहारी राय ने बताया कि बहस के दौरान दिनेश कुशवाहा और उसके एक सहयोगी ने ईंट से राम जीनिस राय पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल राय को तुरंत सीतामढ़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इलाके में तनाव, सड़क जाम
राजद नेता की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्साए परिजनों और समर्थकों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर लगमा गांव के पास रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर जाम हटवाया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। हत्याकांड के बाद गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
आरजेडी नेता की हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम जनता के साथ-साथ नेताओं की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर न्याय दिलाती है।