बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर जहां विपक्ष हमलावर है वहीं आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. रोहतास में भी अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की जान ले ली. घटना नगर थाना इलाके के बौलिया रोड की है, जहां अपराधियों ने पेचकस घोंप कर चाय-नाश्ते की दुकान पर काम करनेवाले एक युवक की हत्या कर डाली।
इलाज के दौरान हुई मौतः जानकारी के मुताबिक तिलौथू का रहने वाला मनोज कुमार अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर उसके दुकान में काम करता था. मंगलवार को अचानक कुछ अपराधी दुकान में आये और मनोज कुमार पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने मनोज के सीने पर पेचकस से घातक वार किए और फिर फरार हो गये. वहां मौजूद लोगों ने घायल मनोज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
हत्या के कारणों का खुलासा नहींः इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और स्थानी लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुट गयी है. हत्या के कारणों का खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
“मृतक चाय नाश्ते की दुकान पर काम करता था. आज किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने युवक के सीने में पेचकस घोंप दिया. लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में एडमिट कराया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.”-सुनील कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद