सुल्तानगंज। सुल्तानगंज पुलिस को शनिवार को सीढ़ी घाट स्थित एक घर से एक अपराधी को दो रायफल और दो लाख रुपये के साथ धर दबोचा। जबकि गिरफ्तार अपराधी के अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना सीढ़ी घाट निवासी लखन यादव के रूप में हुई है।
डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पांच-छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सीढ़ी घाट स्थित एक घर में एकत्रित हो रहे हैं। पुलिस जैसे वहां पहुंची अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य अपराधी गोली और अन्य समान लेकर फरार हो गए। ललन के पास से दो रायफल और दो लाख रुपये नगद बरामद किया गया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।