मुंगेर। यूपी में सोमवार मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सोविंद के आपराधिक रिकॉर्ड को मुंगेर एसटीएफ की टीम ने असरगंज थाना पहुंचकर खंगाला। स्थानीय पुलिस ने बताया कि असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रामानंद बिंद के पुत्र सोविंदका असरगंज थाने में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। हालांकि असरगंज से बाहर उसका आपराधिक इतिहास रहा है। 2023 सितम्बर में हरियाणा के अंबाला कॉपरेटिव बैंक में 8 से 10 करोड़ लूटकांड में बलदेव नगर पुलिस ने सोबिंद को गिरफ्तार कर ले गई थी। इस कांड में पुरुषोत्तमपुर गांव के गिरफ्तार देवानंद बिंद की निशानदेही पर समीपवर्ती गांव अमैया बिंद टोला से उसके रिश्तेदार के एक घर से लूटकांड का 200 ग्राम सोना जमीन के नीचे गाड़ कर रखा हुआ बरामद किया था।
जमानियां (गाजीपुर)। लखनऊ के चिनहट में बैंक लॉकर काटने वाले मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सन्नी दयाल के फरार साथी विपिन कुमार को जमानियां पुलिस ने बुधवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। विपिन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था। उसके पास से तमंचा, कारतूस और 6830 रुपये बरामद हुए।
गहमर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान भागे अपराधी को पकड़ने को लेकर पुलिस अलर्ट थी। इसी दौरान देर रात दो बजे चौकी प्रभारी देवरिया अजय कुमार को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन मदनपुरा मोड़ के पास एक संदिग्ध खड़ा है। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और 6830 रुपया बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम 23 वर्षीय विपिन कुमार वर्मा पुत्र रूपचंद वर्मा निवासी ग्राम पिपरपूर्वा थाना सदरपुर, सीतापुर बताया। जमानियां इंस्पेक्टर अशेषनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार विपिन लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर हुई चोरी के मामले में वांछित था। उस पर भी लखनऊ से 25 हजार का इनाम घोषित था। वह मंगलवार की भोर में बिहार बार्डर के पास हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था।
शव देखते ही फफक पड़ी मां
बारा। इंडियन ओवरसीज बैंक रॉबरी के मामले में अभियुक्त सन्नी दयाल की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद मंगलवार की देर शाम जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम किया गया। देर रात मृतक सन्नी दयाल की मां मीरा देवी और भाई गिरधारी लाल पहुंचे और शव देखकर फफक पड़े। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव सुपुर्द कर दिया। रात में परिजन शव लेकर मुंगेर लेकर चले गए।