अपराधियों ने गोपालगंज में फिर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

IMG 4278 jpegIMG 4278 jpeg

बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। इस बार अपराधियों ने गोपालगंज में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां दिनदहाड़े युवक को गोली मारी गयी है।

गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गये हैं। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोला की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घायल युवक की पहचान बलेसरा गांव निवासी नीरज यादव के रूप में हुई है। नीरज को अपराधियों ने गोली क्यों मारी? इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp