भागलपुर : गोलीबारी के पीड़ित से मिलने सांसद अजय मंडल उनके घर पहुंचे ही थे कि बाहर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वाकया सोमवार शाम छह बजे बिहपुर के लत्तीपुर चौके के पास पेश आया।
सांसद बिहपुर के लत्तीपुर चौक निवासी राजेश सिंह से शनिवार को हुई घटना की जानकारी ले रहे थे, तभी बाहर गोलियां बरसने लगी और वहां हड़कंप मच गया। सांसद समर्थकों के साथ बाहर निकले। बदमाशों को जब एहसास हुआ कि वे पकड़े जाएंगे तो भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। घटनास्थल से ही सांसद अजय मंडल ने नवगछिया एसपी को फोन कर जानकारी दी।
एसपी पूरन झा ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। एसपी ने बताया कि फुटेज से घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वहीं सांसद अजय मंडल ने कहा कि शनिवार और सोमवार को हुई फायरिंग की घटना पर नजर है। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए एसपी से कहा है।