बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक ठेला चालक ही गला रेतकर हत्या (Murder of the Cart Driver) कर दी और फिर शव को सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक, मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जगलाल स्कूल के के समीप का है। घटना रात के तकरीबन 2:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहिबगंज निवासी अनिल यादव ( उम्र 56 ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है अनिल यादव ठेला चलाकर अपना भरण पोषण करता था। गुरुवार को अनिल यादव काम पर निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। रात भर खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उनका शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर के विभिन्न अंगों में जख्म के निशान है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सीटीएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम कहीं और दिया गया है और मृतक के बॉडी को जगलाल उच्च विद्यालय कंपनी बाग के सामने आकर फेंक दिया गया है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।