Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पटना में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने मारी 7 गोलियां

ByLuv Kush

जून 6, 2024
Crime Scene Murder

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ाता ही जा रहा है। ऐसे में पटना के फुलवारी के आलमपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विकास कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यहां एक युवक का शव का घर से एक किलोमीटर दूर ढिबरा के इस्मालइपुर बधार में मिला। यह युवक उप प्रमुख संजीत कुमार का रिश्तेदार था।

वहीं, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं। वहीं, हत्या करने के बाद बिना नंबर की बाइक से भाग रहे तीन शूटर हथियार के साथ गर्दनीबाग थाना इलाके के अनीसाबाद से पकड़ा गया।  हालांकि, उस वक्त गर्दनीबाग पुलिस को नहीं पता था कि तीनों अपराधी हत्या कर भाग रहे थे। लेकिन, जब फुलवारी पुलिस को पता चला कि हत्यारे गर्दनीबाग में धराये हैं तो सीसीटीवी से मिलान कर उसकी पहचान की गई।

इसके साथ ही पकड़े गये शूटरों में मनेर के छितनावा गांव निवासी प्रियांश राज सिंह और छोटू कुमार शामिल हैं। तीसरा अभिषेक पटेल पुनपुन थाना इलाके के बेला बराह गांव का रहने वाला है। अभिषेक फुलवारी के नयन चक स्थित नाना के घर रहता है। तीनों के पास से एक लोडेड कट्टा, एक पिस्टल, गोली और दो मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, साजिश रचने के आरोप में मनेर निवासी सनोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि,कॉल कर विकास को बुलाया था विकास के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे किसी का फोन आने पर विकास बाइक से निकला। देर होने पर पत्नी रिषु ने उसे कॉल किया। विकास ने कहा कि वह नयनचक के पास है। रात 10 बजे दोबारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परेशान परिजन पूरी रात खोजते रहे। कुछ पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दी। तड़के जब कुछ लोग टहलने निकले तो ढिबरा के इस्मालइपुर पाइप पर विकास की बाइक दिखी। आगे बढ़ने पर खून से लथपथ शव मिला। इसके बाद लोगों ने परिजनों को खबर दी।

उधर, विकास के पिता मनोज राय का आरोप है कि नयनचक के सूरज ने बेटे से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये लिये थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दी गई। कुछ माह पूर्व सूरज एक मामले में बेऊर जेल चला गया। उसी ने पैसा गबन करने की नीयत से मौसेरे भाई सनोज के जरिये हत्या करवा दी। घटना के दिन सनोज ने ही जमीन दिखाने के नाम पर विकास को बुलाया

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading