Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! सुबह – सुबह जिम संचालक को मारी गोली, हालत नाजूक

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 6, 2023 #Bihar News, #Crime, #Police, #The voice of Bihar
GridArt 20230612 161737607

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने जीम संचालक को गोली मारकर घायल डाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने जिम संचालक को गोली मार दी है। जहां गंभीर हालत में जिम संचालक को निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया। अपराधियों ने जिम जाने के दौरान युवक को गोली मारी है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, नगर थाना क्षेत्र के जमला रोड के पास अपराधियों ने जिम संचालक को गोली मार दी है। गोली की आवाज से आसपास के लोग इक्कठा हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की तहकीकात कर रही है।

उधर, इस घटना में घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंडी माई स्थान के पास की है। घायल युवक का की पहचान रोहित उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *