Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश के नालंदा में बेखौफ हुए अपराधी, अलग-अलग 3 जगहों पर फायरिंग में 3 घायल

GridArt 20240731 080919972 jpg

बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग घटनाओं में बेखौफ अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है. गोलीबारी की इन घटनाओं ने नालंदा जिले की पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बच्चों के विवाद में एक को मारी गोलीः पहली घटना चंडी थाना इलाके के घोरहरि गांव की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने बच्चों के विवाद में रमेश पासवान नाम के शख्स को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक बदमाश हत्या की नीयत से झालरा गांव के खेत में घात लगाकर बैठे हुए थे. उसी दरम्यान रमेश पासवान घर से शौच के लिए निकला तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

टॉर्च की चोरी के आरोप में मारी गोलीः वहीं दूसरी घटना चेरो सहायक थाना क्षेत्र के खरूआरा गांव में हुई. यहां खरूआरा हाल्ट पर सोए ध्रुव मांझी को गांव के ही एक बदमाश ने टॉर्च चोरी का आरोप लगा गोली मार दी. गोली ध्रुव के सीने में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हरनौत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया।

दो पक्षों के विवाद में फायरिंगः इधर अस्थावां थाना इलाके के चूलिहारी मोड़ के पास दो पक्षों का विवाद सुलझाने गये नीतीश कुमार पर ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी, हालांकि नीतीश बाल-बाल बच गया. लेकिन बदमाशों ने फिर बंदूक की बट से मारकर गंभीर रूर से घायल कर दिया. नीतीश को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जुट चुकी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।