बिहार में अपराधियों का बोल बाला कायम , जहानाबाद में सरकारी कर्मी को ऑफिस में पिस्टल दिखाया

GridArt 20230820 103725858GridArt 20230820 103725858

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज दिन हत्या का मामला सामने आ रहा है. वहीं अब बिहार के जहानाबाद में सरकारी कर्मी पर पिस्टल दिखने का वीडियो वायरल हो रहा है. बेखौफ बदमाश ने सरकारी कर्मी को पिस्टल दिखा कर धमकाने के अलावा उसकी पिटाई भी कर दी. अपराधियों के सरकारी दफ्तर में घुसकर कर्मियों के पिटाई से अफरातफरी का माहौल बन गया . मामला जिले के सकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव का है।

बता दें कि शख्स ने ऑफिस में आकर गुंडागर्दी के बाद कर्मी की पिटाई की . आरोपी खैरूचक गांव का रहने वाला है. मामला जमीन के सर्वे से जुड़ा बताया जा रहा है. बता दें कि सकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में स्थित कानूनगो कार्यालय में तीन-चार लोगों घुसकर कार्यालय के कर्मियों के साथ मारपीट की और बदतमीजी की. मौके पर पिस्टल निकालकर जान मारने की कोशिश भी की गई. हालांकि दफ्तर में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स दो-तीन आदमी के साथ कार्यालय में आकर कर्मियों को धमकाता है. फिर उनके बाद मारपीट और गली गलौज करता है. साथ ही जान से मारने की नीयत से पिस्टल निकालकर एक कर्मी पर तान देता है. जिसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच जाती है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी दीपक रंजन ने आरोपी बख्शे नहीं जाने की बात की है. साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष सकुराबाद को निर्देश दिया है कि वीडियो की जल्द पुष्टि करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp