सीतामढ़ी में अपराधियों ने मचाया उत्पात, हथियार का भय दिखाकर किराना व्यवसायी से लूटे 19 लाख रुपये

IMG 4803 jpeg

बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक किराना व्यवसायी से 19 लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि किराना व्यवसायी अजय टिबरीवाल बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। इस दौरान पुपरी बाजार के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसाई के पास थैले में रखे 19 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।