बिहार में अपराधी बेखौफ, वैशाली सिविल कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत

Vaishali

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं।  राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं ये बेख़ौफ़ अपराधी अपने काले कारनामों को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने न सिर्फ पुलिसिंग पर सवाल खड़ा किया बल्कि लोगों पर से प्रसाशन का भरोसा कम कर रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है, जहां कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर डाली है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कयाम हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के तेलिया सराय के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला है। इस घटना के बाद आस-पास में भय का माहौल कयाम हो गया है। हालांकि, गोली की आवाज सुनने के बाद कुछ लोग इकट्ठा होकर घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे दी है।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर आस-पास के लोग तरह -तरह की चर्चा कर रहे हैं।इतना ही नहीं पूरे इलाके में भय का वातावरण कायम हो गया है।

उधर, इस घटना को लेकर बताया जाता है कि, युवक मुजफ्फरपुर की तरफ से हाजीपुर की तरफ आ रहा था तभी सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय के पास अपराधियों ने बाइक रुकवा कर युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गया। वहीं मृतक युवक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी राज मंगल राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है।

रंजन हाजीपुर सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करता था ।आज भी वह कोर्ट अपने घर से बाइक से आ रहा था। तभी घात लगाए अपराधियों ने तेलिया सराय के पास गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक की शादी 2 साल पहले हुई थी। मृतक का एक साल का बेटा भी है। वहीं पुलिस मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts