बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को लूट के दौरान गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि मैनेजर पेट्रोल पंप से पैसे लेकर बैंक में जमा कराने रहा था तभी घात लगाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में मचा गया है।
मामला पटना के दनियावा -फरीदपुर रोड इलाके का बताया जा रहा है जहां पेट्रोल पंप का प्रबंधक अपने कर्मी के साथ पेट्रोल पंप से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने घेर कर लूटपाट करने का प्रयास किया। इस दौरान लूट में असफल होने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिनदहाड़े घाटी घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।