‘बिहार में अपराधी बेलगाम! 5-5 सौ राउंड गोलियां चल रहीं हैं..’ बोले तेजस्वी – ‘अचेत अवस्था में हैं नीतीश’

17384862297411738486229741

बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रही अपराधी घटनाओं के लिए एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

कुंभ हादसे की जांच की मांग : बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कुंभ में हुई भगदड़ पर जिम्मेवारी तय करने की मांग थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई है, कितने लोगों की मौत हुई है? यह साफ होना चाहिए. यदि विपक्ष इस मुद्दे को सदन में उठा रहा है तो इसमें बुराई क्या है?

बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार : तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात और बिहार को बजट में क्या मिला? इस बात को यदि कंपेयर कर लिया जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. पिछले बजट में भी बिहार को 60000 करोड़ दिए जाने की बात कही गई थी, उस पैसे का क्या हुआ? क्या हिसाब है? कहीं अता-पता नहीं है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया।

”आम बजट में बिहार के साथ केंद्र सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. 12 वें बजट की चर्चा सब कर रहे हैं, इससे पहले 11 बजट जो मोदी सरकार ने पेश किया उसका क्या हुआ? इसकी बात कोई नहीं करता.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

कानून व्यवस्था पर सवाल : तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मधुबनी के बेनीपट्टी में एक अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के को पुलिस कस्टडी में इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों से मिलने वह बेनीपट्टी जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले भी बेनीपट्टी में इस तरीके का पुलिसिया जुल्म देखने को मिला।

पुलिस कस्टडी में मौत पर तेजस्वी ने उठाये सवाल : बेनीपट्टी के पास बसैठा गांव के राहुल कुमार झा की पुलिस कस्टडी में पिटाई की गई. उसके बाद ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी ग. अभी तक अभियुक्त खुले में घूम रहा है. बेनीपट्टी के ही धनौजा गांव के हरिमोहन झा की हत्या हो गई. डीएसपी ने कहा कि शराब माफियाओं ने इसकी हत्या की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

‘अचेत अवस्था में चले गए नीतीश’ : बेनीपट्टी के नजदीक कंपाउंड सुनील झा की हत्या कर दी गई. अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में चले गए हैं, बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि उन्होंने संविधान का शपथ लेकर नौकरी की शुरुआत की थी.

 

”आम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. थाना से लेकर के ब्लॉक तक लूट मची हुई है. अल्पसंख्यक भाइयों पर यदि कोई अत्याचार करता है तो उसके नजरिया को कैसे ठीक किया जाता है वह उनको पता है. मधुबनी में अल्पसंख्यक युवक के साथ जो घटना घटी है उसमें दोषी पुलिस अधिकारी को जब तक सजा नहीं होती है तब तक हम लोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

मिथिलांचल के प्रशासन पर एनडीए का कंट्रोल : तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिले में 20 विधानसभा के क्षेत्र हैं, जिसमें 17 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. तीन लोकसभा क्षेत्र में तीनों पर एनडीए का कब्जा है. दरभंगा मधुबनी सहित मिथिलांचल में प्रशासन पर एनडीए का बोलबाला हो गया है और यदि इस तरीके की घटना घटती है, तो यह बहुत ही निंदनीय है।

बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त : तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. वह बिहार में हो रहे अपराधी घटनाओं का करे बुलेटिन भी जारी करते हैं अब तो स्थिति ऐसी आ गई है कि एक दिन में पांच-पांच सौ राउंड फायरिंग की घटना हो रही है. लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts
whatsapp