बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! घर के सामने युवक की गोली मारकर हत्या

Murder Crime Scene

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इस बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके फतुहा से निकलकर सामने आया है। जहां एक युवक के साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पटना जिला के फतुहा में रविवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना फतुहा के को ऑपरेटिव कालोनी की है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मनजीत कुमार उर्फ रवि कुमार अपने घर के पास मुहल्ले में दोस्तों के साथ बैठा था।  इस दौरान कुछ अपराधी आए और रवि को गोली मार दी।

वहीं, गोली लगने के बाद रवि कुछ दूर पैदल भागा लेकिन गिर पड़ा। रवि के गिरते ही अपराधी उसके ऊपर फायरिंग करते हुए भाग गये। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण और परिजन रवि को फतुहा अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि, घटना की सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. उसके बाद अपराधियों की पहचान कर छापेमारी में जुट गये।

इधर डीएसपी ने बताया कि रवि कुमार उर्फ मंजीत कुमार के साला प्रिंस से शनिवार की रात सोनारू के कुछ युवकों ने मारपीट की थी।  इसी बात को लेकर रवि सोनारू के युवकों को समझाने उसके घर गया था। वे लोग नहीं मिले तो ये वापस घर आ गया।