Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! एग्जाम हॉल में नकल नहीं कराने पर मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप

ByLuv Kush

फरवरी 22, 2025
Murder Crime Scene jpg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रही है। जहां सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान सवाल के जवाब की नकल नहीं करने देने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दसवीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जवाब की नकल नहीं कराने के विवाद में बाहर निकलने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  इसके बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। मृत छात्र की पहचान डेहरी मुफसिल थाना के शंभू बिगहा गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। इस घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले कि तहकीकात में लग गई है।

बताया जा रहा है कि, मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जवाब की नकल नहीं कराने के विवाद में बाहर निकलने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसको लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर आरोपी छात्रों का समूह पहले से उस लड़के का इंतजार कर रहा था जिसने परीक्षा के दौरान पेज नहीं दिखाया। उसके आते ही आरोपी छात्रों के समूह ने गोलियां चला दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। गोलीबारी में एक और छात्र के हाथ में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है। रोहतास जिले के धौडांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम जीटी रोड पर गोलीबारी की ये वारदात हुई है।

इधर, इस मामले में  रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। मृतक और आरोपी मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं जिनका सेंटर संत अन्ना स्कूल में है। बुधवार को परीक्षा के दौरान नकल नहीं कराने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रास्ते में घात लगाकर इंतजार कर रहे लड़कों के समूह ने अमित के वहां तक आते ही गोलियां चला दी। इसमें अमित की पीठ में जबकि संजीत के हाथ में गोली लगी। घायल हालत में अमित और संजीत को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अमित ने दम तोड़ दिया जबकि संजीत का इलाज चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *