बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई की गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि, पूर्व में भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसमें इनकी जान बाल बाल बची हुई है।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यादव नगर द्वार से पान खाकर बुलेट से जगन्नाथ पताही घर लौट रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने करीब 11:00 रात में इनके ऊपर गोलीबारी कर दी।
इधर, सूचना के बाद देर रात पहुंची पुलिस ने आनन फानन में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।