बिहार के मुजफ्फऱपुर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ बदमाशों ने एक पिता-पुत्र को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा घाट की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए मुसहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पिता के सीने में तो पुत्र को गुप्तांग में गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।