Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में अपराधियों का तांडव: साधु दंपती की हत्या कर नदी में फेंका शव, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

ByLuv Kush

अप्रैल 25, 2025
Crime news Murder 5

पश्चिम चंपारण | ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक साधु दंपती की निर्मम हत्या कर उनके शव को नदी में फेंक दिया। गुरुवार को जब दोनों के शव मिले तो इलाके में सनसनी फैल गई।

मंदिर में करते थे पूजा, नदी में मिली लाशें

मृतक दंपती की पहचान बुघन महतो और उनकी पत्नी भगवती देवी के रूप में हुई है। दोनों बाल्मीकिनगर के धनहिया रेता स्थित शिव मंदिर में रहते थे और वहीं पूजा-पाठ का काम करते थे। बुधवार की सुबह से ही दोनों लापता थे और देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

झाड़ियों में मिला शव, फिर नदी से निकला दूसरा

गुरुवार सुबह सबसे पहले झाड़ियों में भगवती देवी का शव मिला, जिसके कुछ देर बाद गंडक नदी से बुघन महतो का शव बरामद हुआ। दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं

फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। हत्या की इस वारदात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है, जबकि कुछ इसे मंदिर से जुड़े विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।

इलाके में फैली दहशत, लोग हैं डरे सहमे

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि साधु दंपती बेहद शांत स्वभाव के थे और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनके साथ इस तरह की क्रूरता ने सबको झकझोर दिया है।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, जांच जारी

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हत्यारों तक पहुंचा जाएगा। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *