विकास इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. वारदात को दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में अंजाम दिया गया है. इस हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी की प्रतिक्रिया: मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर पर आरजेडी ने बिहार सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर सामने आई है यह बहुत ही दुखदाई है. बिहार में अपराधियों पर जिस तरीके से शिकंजा कसना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के रहमों-करम पर बिहार की सरकार चल रही है।
अपराधियों का बिहार में बोलबाला: आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस तरीके की आपराधिक घटना समाज के लिए ठीक नहीं है. अपराधी अपराध करके आसानी से निकल जा रहे हैं. उसका अर्थ है कि यह सत्ता संरक्षित अपराध है. अब बिहार में स्थिति ऐसी हो गई है कि राजनीतिक परिवार भी अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है, पूरा बिहार अपराधियों के रहमों करम पर टिका हुआ है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जानकारी मिली है. बिहार में अपराध और अपराधियों पर जैसे शिकंजा कसा जाना चाहिए वैसे नहीं कसा जा रहा है. अपराधी जिस तरह से अपराध कर के निकल जा रहे हैं, ये यह सत्ता संरक्षित लोगों की मदद से किया जा रहा है. अब राजनीतिक परिवार भी सुरक्षित नहीं है.”-एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता