बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं से अपराध से जुड़ी खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके तनाव का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। यह घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भलुआहा के पास हुई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
वहीं, इस घटना में जख्मी की पहचान दीप नारायण महतो के रूप में की गई है। यह 10 वर्षों से गैस एजेंसी का संचालन कर रहे थे। पूर्व में भी दीप नारायण महतो के गैस एजेंसी पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी गैस एजेंसी संचालक को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।