बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, e-KYC कराने की लास्ट डेट देख लीजिये

2025 3image 09 16 371585592rationcardholder2025 3image 09 16 371585592rationcardholder

पटना: बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है। अगर 31 मार्च 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो 1 अप्रैल से उनके नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे और उन्हें राशन नहीं मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इस बार समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।

31 मार्च है आखिरी मौका!

विभाग के अनुसार, राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर किसी एक भी सदस्य का ई-केवाईसी नहीं हुआ, तो पूरे परिवार का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। यह कार्रवाई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार की जा रही है।

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

पहले राशन दुकानों पर पॉश मशीन से ई-केवाईसी की सुविधा थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू की गई। बावजूद इसके 1.5 करोड़ से अधिक लोग अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं। सरकार चाहती है कि पात्र लोगों को ही राशन मिले, इसलिए यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।

घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी

ई-केवाईसी कराने के लिए राशन दुकानों पर जाकर आधार सीडिंग या फेशियल ई-केवाईसी कराई जा सकती है। इसके अलावा, घर बैठे खुद से भी “मेरा ई-केवाईसी” या “AadhaarFaceRD” ऐप डाउनलोड करके यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp