Airtel के करोड़ों यूजर्स को दीवाली बाद लग सकता है बड़ा झटका, Jio ग्राहक करेंगे मौज
Airtel के करोड़ों यूजर्स को दीवाली बाद लग सकता है बड़ा झटका, Jio ग्राहक करेंगे मौज, जी हां। भारतीय एयरटेल के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के बारे में जानकारी दी है। जिसमें एयरटेल को भारी भरकम नुकसान हुआ है। आंकड़ों में जानें तो नेट प्रॉफिट 37.5 फीसदी घट गया है। जहां एक तरफ जियो कमाल का खेल दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ एयरटेल इस समस्या से घिरी हुई है। जिसके बाद एयरटेल ग्राहकों को बड़ी समस्या का समाधान करना पड़ सकता है।
#BhartiAirtel recorded a net profit of ₹1,341 crore in Q2FY24, which is 37% lower as compared to ₹2,145.2 crore reported in the year-ago period, as per the financial results declared by the company.https://t.co/PRbLIkrHLs
— Mint (@livemint) October 31, 2023
JIO vs Airtel
एयरटेल का नेट प्रॉफिट 1341 करोड़ दर्ज हुआ है। इससे पिछले साल की दूसरी तिमाही की बात करें तो तब नेट प्रॉफिट 2,145 करोड़ रहा था। वहीं जियो की बात करें तो नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। कंपनी ने 4,863 करोड़ रुपए दूसरी तिमाही में बनाए थे। दोनों कंपनियों के आंकड़ों में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। जिसका असर ग्राहकों पर सीधे तौर पर रहेगा।
गिरा प्रॉफिट अब बढ़ेंगे दाम
एक तरफ जियो जहां कह चुका है कि हम अपने प्लान्स में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल की कहानी अलग है। नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी के पास प्लान्स महंगे करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। इसलिए हम कह रहे हैं कि जियो के ग्राहक मौज करेंगे और एयरटेल के ग्राहकों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।
कब हो सकता है ऐलान?
इजाफा की बात करें तो दीवाली के बाद एयरटेल की तरफ से इसका ऐलान किया जा सकता है। इससे कंपनी के रिवेन्यू में तो ग्रोथ देखी जा सकेगी, पर कहीं ना कहीं ग्राहकों की संख्या में गिरावट हो सकती है। इसलिए एयरटेल को बीच का रास्ता अपनाना होगा। जिससे दोनों ही तरफ बेलेंस किया जा सके।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.